Monday, December 5, 2011

गणित (गणना) द्वारा जन्मपत्री का निर्माण (Birth Chart On the Basis Of Mathematical Calculations)

एक बालक का जन्म 11 दिसम्बर 1992 को रात्रि 10:55 P.M पर नई दिल्ली में हुआ, तो इसका जन्म लग्न (Ascendant) ज्ञात करें. इस बालक की जन्मपत्री दो प्रकार से निर्माण की जा सकती है. पहले प्रकार में दिल्ली के अंक्षास-रेखांश (Latitude/ Longitude Of Delhi) ( लेकर गणना करें, फिर उसमें बालक का वास्तविक जन्म समय (L.M.T) जोड्कर लग्न ज्ञात किया जाता है.

इसके लिए आपको कोई प्रामाणिक लग्न साधन ज्ञात करने वाली सारणी (Pramanik Lagna Sadhan Sarani) लेनी पडेगी, जिसमें प्रत्येक अक्षांस में प्रत्येक लग्न का उदयकाल दिया रहता है. कुछ चरणो (Charanas) की गणना के पश्चात लग्न साधन निकल आता है. एक दूसरा आसान तरीका यह है कि आप उस शहर (दिल्ली) का बना हुआ पंचाग ले सकते है जिसमें प्रतिदिन की लग्नारम्भ सारणी (Ascendant Chart) दी होती है. हमने दिल्ली मे बना पंचाग लिया जिसमें 11 दिसम्बर को रात्री 10:55 के नीचे कर्क लग्न लिखा है अतः बालक का जन्म कर्क लग्न में हुआ.

No comments:

Post a Comment